ब्रेकिंग

सरदारपुर – नन्दलाई में नवीन पंचायत भवन का विधायक ग्रेवाल ने किया भूमि पूजन, 37 लाख से अधिक की लागत से होगा निर्माण

सरदारपुर। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने ग्राम नन्दलाई में नवीन पंचायत भवन निर्माण कार्य का भूमिपुजन किया। नवीन पंचायत भवन की लागत 37.50 लाख रूपये है एवं प्रथम किश्त के रूप मे 18.75 लाख की राशि शासन द्वारा ग्राम पंचायत को प्रदान की गई है।

भूमिपुजन कार्यक्रम के दौरान विधायक ग्रेवाल ने कहा कि जर्जर पंचायत भवन होने से जनप्रतिनिधीयो द्वारा विगत कई समय से मांग की जा रही थी यह नवीन पंचायत भवन आवश्यकताओ को ध्यान मे रखते हुए प्रशासनिक कार्यो के संचालन एवं जनसेवा के लिए एक सशक्त माध्यम बनेगा।

कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधी राहुल औसारी, सचिव बालु सिंगार, सहायक सचिव सागर अजनार, पंच देवीलाल जाट, कैलाश डामर, सालेग्राम ओसारी, भारत ओसारी, ईश्वर ओसारी, संजय ओसारी, सोहन ओसारी, मुकेश ओसारी, मोहन ओसारी, रामलाल ओसारी, शंभु ओसारी, पुखराज जाट आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!