सरदारपुर। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने बुधवार को ग्राम लाबरिया मे एकीकृत माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन का भूमिपुजन एवं 15.86 लाख की लागत से निर्मीत प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण किया। विगत कई समय से माध्यमिक विद्यालय का भवन जर्जर अवस्था मे होने से नवीन भवन की मांग की जा रही थी। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने भूमिपुजन कर नवीन भवन की नीव रखी जिसकी लागत नवीन भवन की लागत 51 लाख रूपये है।
विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि सरदारपुर विधानसभा में शैक्षणिक समस्यओ का समाधान हमेशा प्राथमिकता हैं, विद्यार्थियो को बेहतर सुविधाए मिले यही मेरा प्रयास है। भूमिपूजन कार्यक्रम मे जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधी राजेन्द्रसिंह राठौर, जनपद सदस्य नारायण मारू, मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मैना मारू, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रेवाशंकर वागडी, सरपंच प्रतिनिधी रमेश औसारी, नारायण मारू भट्ट, आशीष जैन, कालु चान्दोरा, प्रकाश रत्ता, शंकरलाल चोधरी, हिमांशु शर्मा, धुलचंद औसारी, राकेश चरपोटा, सुमीत बाकरेचा, दिनेश दादु सहित अन्य उपस्थित रहे।