सरदारपुर। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने बुधवार को सड़क एवं परिवहन विभाग के केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी एवं नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को पत्र लिखकर इन्दौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर सरदारपुर मे भोपावर चैकडी एवं राजगढ में कुक्षी चैकडी पर ओवरब्रिज निर्माण करने एवं हाईमास्क लाईट लगाने की मांग रखी।
विधायक ग्रेवाल द्वारा मांगोद चौपाटी एवं फुलगावड़ी मे सर्विस रोड निर्माण करने की मांग भी रखी है। पत्र मे बताया गया है कि इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर मे कई स्थानो पर रोड क्रासिंग वाले स्थानो पर ओवरब्रिज निर्माण, सर्विस रोड निर्माण की आवश्यकता थी लेकिन ओवरब्रिज निर्माण एवं सर्विस रोड़ का निर्माण नही होने से आए दिन दुर्घटनाए हो रही है जिस पर ओवरब्रिज निर्माण एवं सर्विस रोड का निर्माण होने से दुर्घटनाओ पर लगाम लगाई जा सकती है।
साथ ही भोपावर चौकडी एवं कुक्षी चौकडी पर हाईमास्क लाईट नही होने से रात्रि मे परेशानियां होती है इसलिए रात्रि मे सुविधा हेतु हाईमास्क लाईट लगाई जाना अत्यंत आवश्यक है। मांगोद मे पुराने मार्ग पर एवं फुलगाॅवडी में भी सर्विस रोड की मांग लंबे समय से की जा रही है जिस पर विधायक ग्रेवाल ने सक्रियता दिखाते हुए पत्राचार किया है। उक्त जानकारी विधायक कार्यालय से विष्णु चोधरी द्वारा दी गई।


















