सरदारपुर। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने सोमवार एवं मंगलवार को विभागवार समीक्षा बैठक ली। जिसमे एसडीएम सलोनी अग्रवाल भी उपस्थित रही। विधायक ग्रेवाल ने विजन डाक्युमेन्ट के लिए सुझाव 3 दिवस मे सुची बनाकर देने के निर्देश दिए एवं सभी विभाग प्रमुखो को समय सीमा मे कार्य पूर्ण करवाने की बात कही।
स्वास्थ्य विभाग मे सिविल अस्पताल सरदारपुर मे सोनोग्राफी मशीन एवं आक्सीजन प्लान्ट बन्द होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र ही प्रारंभ करवाने एवं सरदारपुर मे स्त्री रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना का प्रस्ताव जिला स्तर पर भेजने के निर्देश सीबीएमओ डॉ. शीला मुझाल्दा को दिए। महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा मे आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका की नियुक्तियो की जांच करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग की समीक्षा मे विधायक ग्रेवाल ने स्कुल उन्नयन एवं जीर्ण शीर्ण भवन के प्रस्ताव उच्च स्तर पर भेजने के निर्देश दिए एवं तिरला मे आदिवासी बालक छात्रावास का कार्य अत्यंत धीमी गति से होने पर संबंधित अधिकारियो को निरीक्षण कर शीघ्र ही पूर्ण करवाने को कहा।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत एकल ग्राम नल जल योजना एवं राजोद समूह जल योजना का सही क्रियान्वयन नही होने पर निरीक्षण कर क्रियान्वयन मे सुधार करने के निर्देश दिए ताकि जनता को पर्याप्त पानी मिल सके, ग्राम नाहरखाली एवं सिन्दुरिया की एकल ग्राम नल जल योजना को राजोद समूह जल योजना से कनेक्शन प्रदान करने के निर्देश दिए गए। विधायक ग्रेवाल द्वारा लोक निर्माण विभाग के एसडीओ एल.एन. राठौड को सरदारपुर-झिर्णेश्वर मार्ग का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने निर्देश दिए गए। जनपद पंचायत की समीक्षा मे जानकारी अपूर्ण होने पर नाराजगी व्यक्त की, विजन डाक्युमेन्ट मे ग्राम पंचायत भवन एवं सामुदायिक भवन अनिवार्य रूप से शामिल करने के निर्देश दिए।
आदि आदर्श योजना मे स्वीकृत आंगनवाडी भवन एवं स्कुल अतिरिक्त कक्ष का कार्य अधिकतर ग्राम पंचायतो मे बंद है कई ग्राम पंचायत मे द्वितीय किश्त प्राप्त नही होने से भी कार्य बंद हो गए हैं। विधायक ग्रेवाल द्वारा पंचायत राज संचालनालय भोपाल से वर्ष 2024 मे स्वीकृत कार्यो का निरीक्षण करने के निर्देश जनपद पंचायत सीईओ को दिए। नगर परिषद सरदारपुर एवं राजगढ की समीक्षा मे मुख्यमंत्री अधोसंरचना के कार्य की प्रगति धीमी होने पर कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्वच्छता सर्वे मे रेंकिंग कम होने पर स्वच्छता मे सुधार करने के निर्देश दिए।
राजगढ़ में राजेन्द्र कालोनी से उदय पेलेस तक स्वीकृत सडक निर्माण कार्य को प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए। वन विभाग के अधिकारी को बिछिया तालाब की एन.ओ.सी. प्रदान करने के निर्देश दिए। विधायक ग्रेवाल द्वारा एसडीएम सलोनी अग्रवाल को नगर परिषद् सरदारपुर एवं राजगढ के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया एवं तहसील कार्यालय मे नामांतरण सहित अन्य कार्यो मे पटवारी रिपोर्ट मे लेटलतीफी होने पर सुधार करने की बात कही।


















