सरदारपुर – विधायक ग्रेवाल ने रिंगनोद पेयजल योजना के कार्यो की समीक्षा की, वंचित 21 ग्रामो/मजरो/मोहल्लो को योजना मे शामिल के लिए लिखा पत्र

सरदारपुर। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने शनिवार को रिंगनोद पेयजल योजना के प्रगतिरत कार्यो की समीक्षा की एवं बीडपाडा पहुचकर वाॅटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का निरीक्षण किया। सरदारपुर विधानसभा के 37 ग्रामो मे पर्याप्त पेयजल प्रदान करने के लिए शासन की महत्वपूर्ण योजना रिंगनोद समूह जल प्रदाय योजना का 51.63 करोड की लागत से कार्य प्रगतिरत है।

इस योजना मे 17 झोन बनाए गए है जिसमे 12 पानी टंकी एवं 3 जी.एस.आर. टंकी का 97 प्रतिशत कार्य हो चुका है। ग्राम बीडपाडा मे योजना का वाॅटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट बनाया गया है जिसका कार्य 94 प्रतिशत हो चुका है, श्रृंगेश्वर मे इंटकवेल का कार्य 96 प्रतिशत हो चुका है। वाॅटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट से जल प्रदाय हेतु बनाई गई पानी की टंकीयो मे पानी पहुचाने का कार्य 78 प्रतिशत हो चुका है तो वही ग्रामो मे पेयजल पाईप लाईन का कार्य 88 प्रतिशत हो चुका है।

वर्तमान मे अमोदिया, सोनगढ एवं भानगढ झोन मे टेस्टिंग हेतु जल प्रदाय प्रारंभ किया गया है शेष 14 झोन मे जल प्रदाय आगामी 3 महीने मे प्रारंभ होगा। विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा पूर्व मे रिंगनोद समूह जल प्रदाय योजना की समीक्षा बैठक आयोजित कर ग्रामीणो से चर्चा कर योजना से वंचित 39 ग्राम/मजरो/मोहल्लो को योजना मे शामिल करने के निर्देश दिए थे जिसमे से 18 ग्राम/मजरो/मोहल्लो का सर्वे कर रिंगनोद समूह जल प्रदाय योजना मे शामिल कर लिया गया है। शेष 21 ग्राम/मजरो/मोहल्लो को भी योजना मे शामिल करने के लिए विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा विभाग के उच्च अधिकारियो को पत्र लिखकर अवगत करवाया है।

बीडपाडा मे वाॅटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के निरीक्षण के दौरान रेसिडेन्ट इंजीनियर सुधीर श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत टिमायची के उपसरपंच भानुप्रतापसिंह, जिला कांग्रेस सचिव राजेन्द्र लोहार, छगन बारिया, बादर मुनिया, विश्राम तडवी आदि मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!