सरदारपुर। ग्राम मोरगांव में एक सप्ताह से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का शनिवार को पूर्णाहुति एवं संपूर्ण ग्राम में चल समारोह निकाल कर समापन हुआ।
कथावाचक पंडित रविराज महाराज, वृन्दावन धाम के मुखारविंद से भागवत कथा में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। समापन अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासियों में शामिल होकर भोजन प्रसादी ग्रहण की।
भागवत कथा का आयोजन ग्राम मोरगांव की समस्त धर्मप्रेमी जनता द्वारा किया गया। उक्त जानकारी धीरज पाटीदार द्वारा दी गई।