सरदारपुर। सिविल अस्पताल में जिला अधत्व निवारण समिति धार एवं टी चोइथराम चिकित्सालय इन्दौर के तत्वाधान मे निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शीला मुजाल्दा एवं डॉ सौरभ बोरासी धार नेत्र चिकित्सक धार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ एम एल जैन ने दीप प्रज्वलित करके किया।
निशुल्क नेत्र शिविर में 103 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ नितीन जोशी, यत्न जैन, दीपक सोलंकी द्वारा किया गया। शिविर में मरीजो के नेत्र की जांच नेत्र चिकित्सा सहायक सतीश पाराशर ने किया। इस दौरान 39 मरीज मोतियाबिन्द के पाए गए। जिन्हें लेन्स प्रत्यारोपण के लिए बस द्वारा इन्दौर भेजा गया। निशुल्क नेत्र शिविर में आशा कार्यकर्ता एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा।