सरदारपुर। बस स्टैंड सरदारपुर पर ऑपरेशन मुस्कान विशेष अभियान के तहत पुलिस विभाग के नेतृत्व में मॉडल स्कूल सरदारपुर के विद्यार्थियों ने मत छीनो बचपन हमारा विषय पर एक मार्मिक नुक्कड़ नाटक का सफल मंचन किया। यह आयोजन पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारूल बेलापुरकर के मार्गदर्शन में, एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार की उपस्थिति में संपन्न हुआ। नाटक का मुख्य उद्देश्य लोगों को बालिकाओं और बच्चों के साथ हो रहे शोषण, रूढ़िवादी परंपराओं और असामाजिक तत्वों के खतरों के प्रति जागरूक करना।
शिक्षिका प्रतिमा सिंह के मार्गदर्शन में नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने यह भी बताया कि अक्सर नाबालिग लड़की युवाओं के बहकावे में आकर ग़लत कदम उठा लेती है जिससे जन्मदाता माता – पिता को दुख उठाना पड़ता है साथ ही बालिका को अपनी ग़लती का अहसास होने पर पछताना पड़ता है आदि बातों के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया।
20 वर्ष की सजा का प्रावधान – एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुलिस का प्रयास है कि हमारे बच्चे, खासकर बालिकाएं, सुरक्षित और खुश रहें। उन्होंने चेतावनी दी कि बालिकाओं को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले या उन्हें परेशान करने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं के साथ गलत कृत्य करने वालों के लिए 20 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है आदि जानकारी से अवगत कराया।


















