सरदारपुर। क्षेत्र में प्रतिवर्ष निकले वाली पांच दिवसीय मां माही पंचक्रोशी पद यात्रा को लेकर सरदारपुर में माही तट पर बैठक संपन्न हुई। बैठक में 28 वी पंचक्रोशी पदयात्रा हेतु सर्व सहमति से एडव्होकेट धर्मेंद्र मंडलोई को अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
बैठक में बताया गया कि पांच दिवसीय 28 वी मां माही पंचक्रोशी पद यात्रा सिद्ध क्षेत्र मां माही तट सरदारपुर से 8 फरवरी 2025 को सुबह 8 बजे ध्वज की बोली के पश्चात प्रारंभ होगी। वही एक दिन पूर्व यानी 7 फ़रवरी को यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों का आगमन होगा तथा इसी दिन सरदारपुर स्थित माताजी मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकालकर 151 फिट की चुनरी मां माही को भक्तों द्वारा अर्पण की जाएगी।
दरअसल पांच दिवसीय माही पंचक्रोशी पदयात्रा में मालवा, निमाड़ क्षेत्र के साथ ही गुजरात से भी हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं।