सरदारपुर। नगर परिषद सरदारपुर को पशु वाहन की सौगात मिली है। जिसका शुभारंभ सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल की द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी अर्पित ग्रेवाल, नगर परिषद उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चौहान सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया।
दरअलस सरदारपुर में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए नगर परिषद सरदारपुर को अन्य स्थान से वाहन बुलवाना पड़ता था। लेकिन अब नगर परिषद को खुद के पशु वाहन की सौगात मिली हैं।
इस अवसर पर सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि सरदारपुर नगर के विकास में किसी तरह की बाधा नही आने दी जाएगी। इस दौरान पार्षद संजय जायसवाल, नरेंद्र पारगी, पार्षद प्रतिनिधि परवेज लोदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहें।


















