सरदारपुर – तहसीलदार के सामने पटवारी से हुई मारपीट, सीएम हेल्पलाइन की सुनवाई के दौरान हुआ विवाद, मारपीट करने वाले पूर्व सरपंच को भेजा जेल

सरदारपुर। तहसील कार्यालय में शुक्रवार को उस समय हड़कम्प मच गया जब तहसीलदार मुकेश बामनिया सीएम हेल्पलाइन की सुनवाई कर समझाईश दे रहे थे। तभी पटवारी और ग्राम काछला के नंदराम नामक व्यक्ति मे वाद-विवाद हो गया। उक्त व्यक्ति ने पटवारी के साथ मारपीट कर दी। पटवारी द्वारा सरदारपुर थाने पर प्रकरण दर्ज करने हेतु आवेदन दिया।

पुलिस ने नंदिया उर्फ नंदराम को गिरफ्तार कर तहसील कार्यालय में पेश किया जहां से जेल भेजा गया।

जानकारी के अनुसार सरदारपुर तहसील के गांव काछला निवासी नंदिया उर्फ नंदराम पुत्र बालु डामोर (पूर्व सरपंच) ने 181 पर शिकायत दर्ज की थी। जिसके निराकरण के लिये संबधित व्यक्ति को तहसीलदार ने सरपंच संघ अध्यक्ष के माध्यम से बुलाया था। तहसीलदार के समक्ष समझाइश के दौरान नंदिया और पटवारी परेश गोहिल मे वाद विवाद हो गया। तहसीलदार मुकेश बामनिया कुछ समझ पाते इससे पहले ही नंदिया ने पटवारी परेश गोहिल के साथ झुमा झटकी कर मारपीट कर दी। घटना के बाद पटवारी एकजुट होकर सरदारपुर थाने पर पहुॅचे जहा पर उचित कार्यवाही को लेकर आवेदन सौपा।

पटवारी परेश गोहिल ने बताया की पटवरी हल्का नंबर 41 आम्लाखुर्द मे पदस्थ हुॅ। सीएम हैल्पलाईन की शिकायत पर शिकायतकर्ता नंदिया पिता बालु की शिकायत का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर मुझे एंव शिकायतकर्ता को तहसीलदार ने बुलाया था। जहां पर शिकायतकर्ता ने गाली गलौच कर मारपीट की एव जान से मारने की धमकी दी। शासकीय कार्य मे बाधा डालने का प्रकरण दर्ज करने के लिये थाने पर आवेदन दिया।

वही दुसरे पक्ष की और से सरपंच संघ अध्यक्ष मयाराम मेडा ने बताया की तहसीलदार साहब ने कहा था की सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के निराकरण के लिये नंदिया को लेकर आना मैं नंदिया को लेकर तहसीलदार के पास गया था। जहां पर तहसीलदार और नंदराम की बात हो रही थी। उसने कहा की उसके पिताजी का नाम गलत चढाया गया है जिसके लिये पटवारी ने एक लाख रुपये मांगे है। इसके बाद पटवारी और दोनो मे विवाद हो गया। पुलिस ने नंदराम को शांति भंग करने आदि धारा में गिरफ्तार कर तहसील कार्यालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज।


एएसआई भारत सिंह ने बताया कि पटवारी गणों द्वारा आवेदन दिया गया है। प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। नंदिया को शांति भंग करने पर तहसील कार्यालय में पेश किया गया था जहां से जेल भेजा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!