सरदारपुर – अंचल में प्री-मानसून बारिश की हुई शुरुआत, हवा-आंधी से कई पेड़ हुए धराशायी, विद्युत व्यवस्था भी हुई बाधित

सरदारपुर। मानसून के आगमन मे भले ही अभी देर हो लेकिन शुक्रवार को सरदारपुर तहसील क्षेत्र मे प्री-मानसून की बारिश से ने जमकर तबाही मचा दी। शुक्रवार दोपहर मे करीब 3 बजे अचानक मौसम ने करवट बदली और बादलो की गड़गड़ाहट एवं बिजली चमकने के साथ हवा आंधी का दौर आरंभ हुआ कुछ देर बाद हवा के साथ तेज बारिश हुई।

हवा-आंधी से जहा पेड एंव विद्युत पोल गिर गये वही कुछ स्थानो पर विद्युत ट्रांसफार्मर भी गिर गए। कई स्थानो पर तो सडको पर पेड़ गिरने से यातायात भी अवरुद्ध रहा तथा बिजली व्यवस्था भी बाधित हुई। हालांकि तेज बारिश के बाद खेत भी पानी से लबरेज हो गए।

प्री-मानसून की तेज बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिल गए तथा किसान खरीफ की फसल की बोवनी कार्य मे जुट चुके है। किसानों ने बताया की यदि खेतों में पर्याप्त नमी होगी तो आने वाले एक दो दिनो में बोवनी कार्य आरंभ हो जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!