सरदारपुर – पहलगाम हमले के विरोध में प्रेस क्लब मुख्यालय के तत्वाधान में पाकिस्तान के सेना प्रमुख का पुतला फूंका, तहसीलदार को सौपा ज्ञापन, विधायक सहित नगरवासी हुए शामिल

सरदारपुर। बस स्टैंड सरदारपुर पर प्रेस क्लब मुख्यालय के तत्वावधान में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर का पुतला दहन कर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार मुकेश बामनिया को ज्ञापन सौपा गया। इस दौरान सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल सहित बड़ी संख्या में नगरवासी, पत्रकार व फुटबॉल खिलाडी भी शामिल हुए।

सरदारपुर के नया बस स्टैंड पर प्रेस क्लब मुख्यालय के तत्वावधान में बड़ी संख्या में नागरिक व फुटबॉल खिलाडी व पत्रकार एकत्रित हुए। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर का पुतला जलाया। इसके पूर्व पहलगाम हमले में दिवंगत आत्माओ को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

वही राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौपे गए ज्ञापन में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के दोषीयो को मृत्यु दण्ड एवं आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान को निर्यात कि जाने वाले सभी निर्यात व सभी समझोते समाप्त करने की मांग की गई। ज्ञापन का वाचन सरदारपुर प्रेस क्लब मुख्यालय के अध्यक्ष मोहलाल यादव ने किया।

इस दौरान विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि मेरा देश के प्रधानमंत्रीजी से अपील है कि हमेशा जो पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देता हैं उस पाकिस्तान पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए और पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए। उन्होंने कहा कि इस समय पूरे देश मे गुस्सा है ओर पूरा देश प्रधानमंत्री व सरकार के साथ मे है।

इस दौरान प्रेस क्लब मुख्यालय के पत्रकार गोपाल गर्ग, भंवर सिह सोनेर, विष्णु पडियार, रमेश प्रजापति, लोकेंद्र बैरागी, दीपक प्रजापत तथा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अर्पित ग्रेवाल, उपाध्यक्ष शैलेंद्र चौहान, राज यादव, परवेज लोदी, अंबर गर्ग, विष्णु चौधरी, नवीन यादव, जगदीश चांदोरा, दिनेश यादव, अरुण मारू, नक्ष्य बैरागी सहित बड़ी संख्या में नगरवासी व फुटबॉल खिलाड़ी मौजूद रहे। संचालन समाजसेवी प्रमोदराज जैन ने किया। उक्त जानकारी प्रेस क्लब मुख्यालय के शैलेंद्र पँवार ने दी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!