सरदारपुर। बीति रात्रि से अल सुबह बीच क्षेत्र में हुई तेज बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए। सरदारपुर से गुजर रही माही नदी भी उफान पर रही। रिंगनोद, गुमानपुरा, राजगढ़ और सरदारपुर में तेज बारिश के बाद माही नदी के उफान पर आने से माही मुख्य बांध में पानी की आवक तेजी होने से आज सुबह बांध के 8 में से 7 गेट खोले। बांध स्थल पर विभागीय अमला तैनात है यदि पानी की आवक और बढती है तो सभी 8 गेट खोले जाएंगे।
विभाग के एसडीओ धीरज जामोद ने बताया कि रात्रि में केचमेंट एरिये में तेज बारिश के बाद बांध में तेजी से पानी की आवक हुई जिसके बाद बांध के दो गेटो को एक-एक मीटर तक खोला गया। उसके बाद भी पानी की आवक अधिक होने से 4 गेट ओर एक एक मीटर तक खोले गए। उसके बाद एक गेट को और एक मीटर तक खोला गया। इस प्रकार बांध के 8 में से 7 गेट खोल दिए गये है। बांध से अभी 990 घन मीटर पानी प्रति सेकंड नदी में प्रवाहित किया जा रहा है। बांध का जलस्तर 451.20 मीटर के लेवल को मेंटन किया जा रहा हे। बाँध कि पूर्ण जलग्रहण क्षमता 451.50 मीटर है।
वही बारिश के रेड अलर्ट के बीच आज सुबह कलेक्टर ने जिले के समस्त विद्यालयो मे अवकाश घोषित कर दिया। हालांकी सुबह की पारी मे संचालित होने वाले अधिकांश विद्यालय तय समय पर खुल गये थे जैसे ही स्कुलो मे अवकाश करी सुचना मिली संचालको ने तत्काल विद्यालय मे छुट्टी कर बच्चो को सुरक्षित घर भेजा।
सरदारपुर तहसील मुख्यालय की बात करे तो 24 घंटे मे 5 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। कार्यालय कलेक्टर भु अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरदारपुर मे 129.4 मिमी यानी 5.17 इंच बारिश दर्ज की गई जबकि इस सत्र मे 757 मिमी यानी 30.28 इंच बारिश हो चुकी है। जबकि गत वर्ष इस अवधि मे 610 मिमी यानी 24.4 इंच बारिश हुई थी।