सरदारपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम राजोद में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक पर छापामार कार्रवाई की। यह कार्रवाई सरदारपुर एसडीएम आशा परमार एवं एसडीओपी विश्वदीप सिह परिहार के मार्गदर्शन में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिला मुजाल्दा व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई।
जानकारी के अनुसार राजोद में स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई के दौरान गोविंद नायमा का क्लिनिक बन्द पाया गया एवं संदीप पंडित का क्लिनिक बन्द किया गया। वही बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित अमित पवार का क्लिनिक सील कर मौके से अवैध रूप से दवाई बनाने की सामग्री पाई गई।
मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ शिला मुजाल्दा ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के क्लिनिल संचालित करने वालो पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अनिल भंवर, बीपीएम राजू गडरिया, बीईई संजय सिंघार, राहुल भारती व पुलिस थाना राजोद के एएसआई प्रतापसिंह डामोर एवं आरक्षक रितेंद्र राजवात मौजूद रहे।