सरदारपुर। राजोद थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई पानी की मोटर जप्त है। थाना प्रभारी हिरु सिंह रावत ने बताया कि थाना राजोद पर दिनांक 24 नवंबर को फरियादी जीतेन्द्र पिता भँवरलाल निवासी उमरेला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की ग्राम उमरेला में 7 नंबर गेट वाली नहर के पानी में खेत मे सिचाई हेतु पानी देने के लिए एक पानी की मोटर रखी थी। जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। मामले में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
धार एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर तथा एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार एवं सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के मार्ग दर्शन में थाना राजोद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी विजय पिता मानसिंह उम्र 19 साल निवासी उमरेला व राकेश पिता राधेश्याम उम्र 19 साल निवासी को गिरफ्तार करने पर दोनों आरोपियो ने पानी की मोटर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छिपाकर रखी हुई पानी की एक मोटर कीमती करीबन 10 हजार रूपये की जप्त की गई।
आरोपियो की गिरफ्तारी में थाना सहायक उपनिरीक्षक रमेश चंद्र भाभर, आरक्षक मोहित सेन,रोहित नागर, रितेन्द्र राजावत, वेलसिंह तथा सैनिक राजेश की भुमिका रही है ।