सरदारपुर। राजोद थाना पुलिस टीम ने बीति रात्रि अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए स्कॉर्पियो कार से एक लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब के साथ ही आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार किया है।
राजोद थाना प्रभारी रामसिंह राठौर ने बताया कि धार एसपी मयंक अवस्थी द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर एसपी अवस्थी, एएसपी पारुल बेलापुरकर व विजय डावर के निर्देश पर तथा सरदारपुर एसडीओप विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने शुक्रवार-शनिवार दरमियान रात मुखबिर की सूचना पर ग्राम लाबरिया में एक सफेद रंग की स्कार्पियों कार क्रमांक MP 09 CG 6844 को चैक किया गया। वाहन की तलाशी के दौरान 29 पेटी देशी /विदेशी शराब किमत करीब 1 लाख 22 हजार रूपये की जप्त की गई एवं आरोपी वाहन चालक कुंदन पिता तेजाराम कुशवाहा निवासी काछी मोहल्ला कानवन को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2), 46 आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी वाहन चालक से प्रारंभिक पूछताछ करने पर उसने उक्त शराब मांचल जिला इंदौर से बरमण्डल ले जाना बताया। आरोपी से अवैध शराब के संबंध में बारिकी से पूछातछ कर विवेचना की जा रही हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामसिंह राठौर, उप निरीक्षक विक्रमसिंह देवडा, सहायक उपनिरीक्षक मनीष परमार व रमेशचन्द्र भाभर, प्रधान आरक्षक हकरिया गणावा, आरक्षक विक्रम अहिरवार, महेन्द्र वसुनिया, अकलेश यादव, वेलसिंह मेडा व दिलीप मण्डलोई तथा सैनिक राजेश बगडावत का योगदान रहा।

















