सरदारपुर। राजोद क्षेत्र में किसानों के खेतों से मोटर पंप चुराने वाले एक आरोपी को राजोद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल थाना राजोद पर 2 अप्रैल को फरियादी राकेश पिता मोहनलाल निवासी ग्राम रूपापाडा एवं सुखराम पिता भेरू ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि रात्री में घर एवं तालाब पर रखी पानी की तीन मोटर पंप अज्ञात चोर चुराकर ले गए। मामले में प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
राजोद थाना प्रभारी हिरू सिंह रावत ने बताया की धार एसपी मनोज कुमार सिंह एवं एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के निर्देश पर तथा सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपी कालु पिता रतन उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम रूपापाड को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी के साथ मिलकर पानी की मोटर पंप चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से पानी की एक मोटर पंप कीमत 15 हजार रुपये सहित घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की गई। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को उप जेल सरदारपुर भेजा गया। प्रकरण में शेष आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रहीं है। आरोपी की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक आकाश सिंह, प्रधान आरक्षक मंगलसिंह मेडा, आरक्षक मोहित सेन, रोहित नागर, महेन्द्र सिंह वसुनिया का योगदान रहा है।