सरदारपुर। मां माही के तट पर स्थित नरसिंह देवला मंदिर में विगत कई वर्षों से अखंड राम धुन कीर्तन निरंतर चलता आ रहा हैं। जिसमे माह की प्रत्येक तारीख को आस पास के ग्रामों के भक्तजन अपनी अपनी बारी अनुसार दिन एवं रात में आकर रामधुन कीर्तन करते है। इसी क्रम में हर माह की 29 तारीख को सरदारपुर नगर का नंबर होता है।
जिसमें नगर के युवा नीलेश पवार, दीपक पवार, जयदीप श्रीवास्तव, यतिन्द्र मारु, वैभव तिवारी, लक्की कमेडिया, यश कमेडिया, तुषार गौराना, अमित विश्वकर्मा, मनोहर चौधरी, सुधीर तिवारी, नविन गोराना, सचिन गोराना, सुरेश डोडियार, नारायण मारु, ओम प्रकाश पवार, कमल मारु दसरथ पवार आदि भक्तों द्वार रात भर रामधुन कीर्तन किया जाकर अनूठी धार्मिक परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। साथ ही रात्रि के भक्तों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की जाती है। निलेश पंवार द्वारा प्रति 29 तारीख को अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील नगरजन से की गई ।