सरदारपुर – अवैध शराब के विरद्ध पुलिस की प्रभावी कार्रवाई जारी, रिंगनोद पुलिस टीम ने 105 पेटी अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सरदारपुर। क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की प्रभावी कार्रवाई लगातार जारी है। बीति रात्रि रिंगनोद पुलिस टीम द्वारा पिकअप वाहन से 105 पेटी अवैध शराब के साथ 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

दरअसल जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा लोकसभा चुनाव एवं आगामी त्योहारों के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई हेतु पुलिस अधिकारियों के साथ ही थाना प्रभारियों को भी निर्देश किया था। इसी के तहत पुलिस को सफलता मिली है।

सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया कि चौकी रिगंनोद थाना सरदारपुर पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सरदारपुर प्रदीप कुमार खन्ना एवं चौकी प्रभारी जेसी निनामा सहित पुलिस टीम रिंगनोद में राजगढ-कुक्षी रोड़ शासकीय स्कुल के सामने एक बिना नम्बर की पीकअप वाहन को रोककर तलाशी लेने पर वाहन के अंदर से 70 पेटी गोवा विस्की, 20 पेटी लंदन प्राईड विस्की एवं 15 पेटी वास्को बीयर कुल 105 पेटी अवैध शराब तथा बिना नम्बर की पिकअप वाहन कुल जप्त मश्रुका किमती करीब 10 लाख 18 हजार 780 रुपये की जब्त की गई।

साथ ही मौके से आरोपी चालक नारायण पिता भेरूसिंह उम्र 50 वर्ष निवासी अस्पताल रोड़ अमझेरा एवं रजनीश पिता गुलजार उम्र 32 वर्ष, निवासी टावर के पास ग्राम निम्बी तहसील व थाना मउ जिला चित्रकुट उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।गिरफ्तार आरोपीयों से जप्तशुदा शराब को लाने ले जाने के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ की जा रही है तथा जप्तशुदा शराब एवं वाहन की राजसात की कार्यवाही की जा रही है।

कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक दशरथसिंह चौहान, प्रधान आरक्षक थानसिंह जमरा, बच्चुसिंह, गज्जुलाल वसुनिया, आरक्षक दिलीप बघेल, योगेश, शिवजी, विनोद, अशोक, गोरसिंह एवं सैनिक नन्दराम की भूमिका रही है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!