सरदारपुर। राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजन संचालनालय भोपाल एंव खेल और युवा कल्याण धार के निर्देशन व मागदर्शन मे सरदारपुर मे रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया। खेल परिसर मेदान पर आयोजीत कार्यक्रम मे सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपस्थित विद्यार्थीयो को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन के बाारे मे बताया गया। जिसके बाद दौड लगाई गई।
इस अवसर पर खेल परिसर अधीक्षक नरेन्द्र डांगी, फुटबाल प्रशिक्षक शैलेन्द्र पाल, युवा समन्वयक सुनीता भाबर, खेलो इंडिया सेंटर प्रशिक्षक चंचल खराडी आदि उपस्थित थे।