Diwali Lantern
ब्रेकिंग

सरदारपुर – मध्यरात्रि में पलटा ट्रैक्टर, 4 लोग दबे, रास्ते से गुजर रहे युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी को निकाला, उनके डॉक्टर भाई ने गंभीर घायल को दिया सीपीआर

सरदारपुर। बीतीं रात्रि सरदारपुर-बदनावर मार्ग पर सरदारपुर में साईं मन्दिर के समीप एक ट्रैक्टर पलटी खा गया। इस हादसे में 4 लोग दब गए। इसी दौरान युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चौधरी व उनके भाई डॉ. महेश चौधरी ने सभी को निकाला व एक व्यक्ति को सीपीआर भी दिया। घायलों को रात्रि में ही सिविल हॉस्पिटल सरदारपुर भेजा गया।

जानकारी के अनुसार रविवार-सोमवार दरमियान रात्रि करीब 12.30 बजे सरदारपुर से नरसिंह देवला जा रहा एक ट्रैक्टर सरदारपुर में साई मंदिर के पास असंतुलित होकर पलट गया। इस हादसे में सरदारपुर 2 पुरुष, एक बच्ची व एक महिला दब गए। इसी दौरान अपने डॉक्टर भाई को लेकर अपने गांव जा रहे युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चौधरी व उनके भाई डॉक्टर महेश चौधरी ने ट्रैक्टर में दबे लोगो को निकाला तथा पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी गई। इस दौरान गंभीर घायल एक व्यक्ति को डॉ. महेश चौधरी ने सीपीआर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस व एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची। सभी घायलों को सिविल हॉस्पिटल सरदारपुर भिजवाया गया।

युवक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने बताया कि इंदौर से दीपावली मनाने घर आ रहे भाई डॉ. महेश चौधरी को रात्रि में लेकर घर ग्राम हनुमंतिया काग लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते मे यह हादसा होते हुए देखा। ट्रैक्टर के नीचे दबे लोगों को अस्पताल भिजवाया। घायल खुद को नरसिंह देवला के रहने वाले बता रहे थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!