सरदारपुर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर धार में किला मैदान पर जिला स्तरीय आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शामिल ध्वजारोहण किया। वही जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया।

उक्त आयोजन में सरदारपुर के पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी लाभु चारण तथा सिविल हॉस्पिटल सरदारपुर के नेत्र चिकित्सा सहायक सतीश पाराशरको उत्कृष्ट कार्य करने पर जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सम्मान किया। इस दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा व जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह भी मौजूद रहें।