सरदारपुर – बरमखेड़ी में स्थित मुखबधिर छात्रावास में मनाया अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस

सरदारपुर। ग्राम बरमखेड़ी में स्थित मुखबधिर छात्रावास में शिक्षा विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग के डीपीसी धार प्रदीप कुमार खरे , ग्राम पंचायत सरपंच पांचू बाई भयडिया एवं अतिथि के रूप में पप्पालाल जाट ,कैलाश मेड़ा, राधेश्याम मारु, राजाराम भाईडिया, शिक्षा विभाग के एपीसी प्रवीण शर्मा, बीआरसी बी एस भंवर, प्राचार्य यशवंत सोलंकी, लायंस क्लब से डॉक्टर शिरीन कुरैशी व ममता वैष्णव शामिल हुए।

आयोजन के दौरान मुखबधिर बच्चो द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान की प्रस्तुतिदी गई। वही मुखबधिर छात्रावास के नगमा खान व कमलेश अहीर द्वारा सांकेतिक भाषा का महत्व एवं आवश्यकता के बारे में बताया गया।

पितृपक्ष के पर्व के उपलक्ष्य में ग्रामीणजन बरमखेड़ी की पहल पर जनप्रतिनिधि व अधिकारियों द्वारा वाटर कूलर हेतु सहयोग राशी की घोषणा की गई तथा लायंस क्लब द्वारा मुखबधिर बच्चों को स्कुल बैग, कापियां व चॉकलेट वितरण कर छात्रावास हेतु पांच पंखे भेंट किए गए।

इस अवसर पर समस्त विकासखंड के एमआरसी, जनशिक्षक हरीश मारू, शिव नारायण मारू, चेतन वर्मा, छात्रावास अधीक्षक सत्यनारायण डावर, छात्रावास एवं विद्यालय समस्त स्टाफ एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। अंत में आभार एमआरसी सरदारपुर डीसी अहीर ने व्यक्त किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!