सरदारपुर – भोपावर के प्राथमिक विद्यालय फिफर फलिया में बाउण्ड्रीवाल के अंदर हरी घास की बुआई करने की ग्रामीणों ने SDM से की शिकायत

सरदारपुर। ग्राम भोपावर के प्राथमिक विद्यालय फिफर फलिया में स्थित प्राथमिक स्कूल स्कुल की बाउण्ड्रीवाल के अंदर हरी चरी (घास) की फसल बुआई कर देने एवं बाउंड्री वॉल, स्कूल भवन आदि कार्य अधुरे पड़े हैं जिसे शीघ्र पूर्ण कराने के संबंध में ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंच कर लिखित आवेदन सौंप कर कार्यवाही की मांग की।

आवेदन में बताया कि ग्राम भोपावर में प्राथमिक विद्यालय फिफर फलिया स्कुल की बाउंड्रीवाल का कार्य ग्राम पंचायत भोपावर के माध्यम से किया जा रहा है जो समय अवधि बिता जाने के बाद भी अधुरा है। बाउंड्रीवाल के अंदर बहुत बडा गड्डा भी है जिसका भराव कार्य भी नहीं किया गया। एक हिस्से मे सरपंच प्रतिनिधि एवं गोशाला अध्यक्ष ने हरी चरी (घास) की बुआई कर दी है। स्कुल में पड़ने वाले बच्चों के लिए खेलने की जगह खत्म हो गई है। घास होने से जहरीले जीव जंतु आदि से बच्चों को काटने का डर बना रहेगा। स्कुल के दो अतिरिक्त कक्ष बनना भी प्रस्तावित है।

स्कुल की प्रिसिंपल संगीता परमार द्वारा सरपंच प्रतिनिधि को भी अवगत कराया गया। सरंपच प्रतिनिधि एवं गोशाला अध्यक्ष द्वारा नियमों को ताक मे रख कर स्कूल की बाउंड्रीवाल के अंदर ही हरे घास की चरी बो देना शासन के निर्देश को मजाक बनाया जा रहा है। आवेदन देते समय नाना वसुनिया, राजेश बापूसिंह, बालकृष्ण धाकड़, महेश डामर, विक्रम वसूनिया, शिवा बिलवार, दिलीप मखोड, रेखाबाई, नाथीबाई, कलाबाई, मायाबाई, कविता, गुड़ी, कविता, छाया सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!