सरदारपुर। आने वाले कुछ घंटो बाद लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग सकती है। लोकसभा चुनाव की आरंभिक तैयारियों को लेकर प्रशासन भी तेजी से जुटा हुआ है। लोकसभा निर्वाचन में बीएलओ संबंधित सभी कार्य समय से पूर्ण हो जाए इस हेतु एसडीएम मेघा पंवार ने शुक्रवार को सभी बीएलओ की बैठक ली। बैठक में एसडीएम पंवार ने कहा जिनके नाम जोड़ना है, उनके नाम जोड़ दिए जाएं और जिनकी मृत्यु हो गई या विधानसभा से अन्यत्र जगह स्थानांतरित हो गए उनके नाम काट दिए जाएं। नये कर्मचारी जो इस सरदारपुर विधानसभा में अभी ज्वाइन हुए हैं उनके तत्काल नाम जोड़े ताकि उन्हें मताधिकार का उपयोग करने की पात्रता प्राप्त हो सके।
बैठक में तहसीलदार मुकेश बामनिया, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ओस्तवाल, शशांक सुले सहायक प्रोग्राम, धनराज नागरे आपरेटर, राजेश सोलंकी, बीएसी हेमंत राठौड, गंभीर गोयल, अनिल खपेड सहित समस्त विधानसभा के बीएलओ उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर अश्विनी कुमार दीक्षित द्वारा दी गई।