सरदारपुर – प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन, बाबा साहब की प्रतिमा खंडित करने वालो पर कार्यवाही की मांग

सरदारपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतु पटवारी के निर्देश पर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी सरदारपुर, अमझेरा, दसई द्वारा संयुक्त रूप से मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पर पहुचकर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम पर सरदारपुर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी आशा परमार को ज्ञापन सौंपकर विजयपुर विधानसभा के गोहटा गांव में संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा खंडित करने वाले व्यक्तियो पर उचित कार्यवाही करने की मांग रखी।

ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मध्यप्रदेश में विजयपुर विधानसभा के उपचुनाव का मतदान 13 नवंबर 2024 को सम्पन्न हुआ। इस दौरान भाजपा नेताओ एवं असामाजिक तत्वो द्वारा अनुचित कार्य करते हुए मतदान को प्रभावित किया, गाॅव गोहटा मे दलित बस्ती मे घुसकर तोडफोड करते हुए आगजनी की, किसानो की फसले फूंक दी एवं गांव मे स्थापित बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया। भाजपा नेताओ एवं असामाजिक तत्वो के असंवैधानिक कृत्य से ग्रामीणो मे भय का माहौल व्याप्त हो गया है। ज्ञापन के माध्यम से विजयपुर के गोहटा गाॅव मे बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा खंडित करने वाले पर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है।

ज्ञापन का वाचन सरदारपुर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार ने किया, इस दौरान अमझेरा ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मोहनलाल मुकाती, कचनारिया सरपंच पन्नालाल डामर, टाण्डाखेडा दसई सरपंच नानुराम निनामा, घटोदा संरपच घनश्याम निनामा, अमझेरा पूर्व सरपंच कैलाश मोहनिया, हरिराम चौहान, शांतिलाल बघेल, राहुल वानिया, गोपाल, कैलाश, रामा, रतन, दिलीप, नंदराम आदि उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!