सरदारपुर। सरदारपुर में एसडीएम कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को तहसील स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन हुआ। जन सुनवाई एसडीएम आशा परमार ने लोगो की समस्याओं को सुना तथा निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जन सुनवाई में विभिन्न समस्याओं के कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान तहसीलदार मुकेश बामनिया सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।
भाजपा पार्षदों ने सीएमओ एवं लेखापाल पर मनमानी का लगाया आरोप –
सरदारपुर नगर परिषद की 5 भाजपा पार्षद जनसुनवाई में पहुंची तथा नगर परिषद सीएमओ यशवंत शुक्ला तथा लेखापाल नवीन पांडे पर मनमानी का आरोप लगाते हुए एसडीएम को आवेदन दिया। भाजपा पार्षदों ने बताया कि परिषद की बैठक में हम भाजपा पार्षदों का विरोध होने पर भी बैठक के बाद मनमाने तरिके से ठहराव प्रस्ताव सीएमओ व लेखपाल द्वारा मनमानी करते हुए लिख लिया जाता हैं।
पार्षदों ने आवेदन में यह भी आरोप लगाए की सीएमओ द्वारा पार्षदों को ठहराव-प्रस्ताव से ना ही अवगत करवाया जा रहा है और ना ही ठहराव प्रस्ताव की प्रति उपलब्ध करवाई जा रही हैं। वही वार्ड क्रमांक 14 बदनावर-चौपाटी पर शौचालय की मांग भी जन सुनवाई में रखी। दरअसल पूर्व में कलेक्टर के सरदारपुर भ्रमण के दौरान उन्हें पार्षद द्वारा उक्त समस्या से अवगत करवाया था। पार्षदों कि शिकायतों पर एसडीएम ने जन सुनवाई में सीएमओ को फटकार लगाते हुए जांच करवाएं जाने की बात कही।



















