सरदारपुर – नए साल के अवसर पर SDM आशा परमार ने झीणेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया, मंदिर परिसर में पौधारोपण कर कहा – महादेव के बुलावे पर पहली बार आई हूं

सरदारपुर। नववर्ष 2025 के प्रथम दिन बुधवार को सरदारपुर एसडीएम आशा परमार ने सरदारपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध प्राचीन झीणेश्वर महादेव धाम पर पहुंचकर महादेव का जलाभिषेक पूजन कर महादेव का आशिर्वाद लिया। पूजन-अर्चना पश्चात एसडीएम मंदिर प्रांगण में पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर एसडीएम आशा परमार ने कहा मुझे महादेव ने बुलाया तो पहली बार आई हूं, धर्म स्थल देखकर मुझे प्रसन्नता हुई। इस दौरान झीणेश्वर समिति द्वारा एसडीएम परमार को धर्म स्थल की विस्तृत जानकारी देकर अवगत कराया गया। इस अवसर पर पशुपालन डेरी विभाग के उप संचालक सुनील कुमार मोदी धार, चिकित्सा अधिकारी डॉ दिलीप गामड, सहायक चिकित्सा अधिकारी हेमराज कटारे सरदारपुर, हरिओम मंडल के शैतानसिंह चौहान लक्ष्मण तिवारी आदि साथ थे।

साथ ही कुमारपाट – सरदारपुर झीणेश्वर महादेव भक्तो द्वारा नववर्ष के तहत संगीतमय सुंदरकांड पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया। संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति सुबह 9 से 12 बजे तक मातेश्वरी मंडल राजगढ़ टीम द्वारा दी गई। सुन्दरकांड समापन पश्चात हनुमानजी की महाआरती उतारकर महाप्रसादी का भोग लगाया गया। सरदारपुर क्षेत्र के सैकड़ो भक्तजन झीणेश्वर महादेव धाम पहुंचकर महाप्रसादी लेकर धर्म लाभ लिया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!