सरदारपुर – एसडीएम मेघा पँवार ने सरदारपुर में विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दीए आवश्यक निर्देश

सरदारपुर। लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर एसडीएम मेघा पँवार ने सरदारपुर में विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने शासकीय बालक स्कूल , शासकीय कन्या स्कूल, प्राथमिक विद्यालय ग्वालटोली, प्राथमिक विद्यालय पंचमुखी चौराहा में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों पर पाई गई कमियों को तुरंत दूर करने हेतु नगर परिषद सीएमओ यशवंत शुक्ला को निर्देशित किया।

इस दौरान तहसीलदार मुकेश बामनिया, नायब तहसीलदार पंकज यादव, सुनील कुमार ओस्तवाल विकासखंड शिक्षा अधिकारी, पीडब्ल्यूडी एसडीओ लक्ष्मीनारायण राठौर, संजय कुमार दीक्षित सहित अन्य मौजूद रहे। उक्त जानकारी निर्वाचन शाखा के मीडिया प्रभारी अश्विनी दीक्षित द्वारा दी गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!