सरदारपुर – लोकसभा निर्वाचन के तहत SDM मेघा पंवार ने विधानसभा क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों की ली बैठक

सरदारपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सरदारपुर में एसडीएम कार्यालय के सभाकक्ष में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर व एसडीएम मेघा पँवार ने विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर के अंतर्गत आने वाले राजगढ़, सरदारपुर, अमझेरा एवं राजोद के पुलिस थानों के थाना प्रभारी एवं समस्त पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में एसडीएम ने कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि से चौकस तथा मुस्तैदी से समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दी। बैठक में एसडीओपी आशुतोष, तहसीलदार मुकेश बामनिया, नायब तहसीलदार पंकज यादव व सुरेंद्र गुर्जर, मीडिया प्रभारी एवं सहायक स्वीप नोडल अधिकारी अश्विनी दीक्षित, जय सोलंकी, गंभीर गोयल सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!