सरदारपुर – SDM मेघा पँवार ने 2 स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को जांचा, अनुपस्थित मिले 2 शिक्षको सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा स्व सहायता समुह पर कार्यवाही के दिए निर्देश

सरदारपुर। एसडीएम मेघा पँवार ने 2 स्कूलों का औचक निरीक्षण कर मध्यान्ह भोजन का जांचा। साथ ही एसडीएम ने मौके से नदारद मिले शिक्षकों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देश दिए।

दरअसल बीते दिनों समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले के सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। जिसके पालन में सरदारपुर एसडीएम मेघा पँवार ने तहसीलदार मुकेश बामनिया के साथ पीएम श्री हाई स्कूल गुमानपुरा एवं माध्यमिक विद्यालय रतनपुरा का आज गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पीएम श्री हाई स्कूल गुमानपुरा में एसडीएम ने मध्यान्ह भोजन को जांचा, यहाँ मीनू अनुसार भोजन एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन स्कूली बच्चों को मिलना पाया गया।

वही एसडीएम ने स्कूल के कक्षो में भ्रमण कर विद्यार्थियों से विभिन्न सवाल कर उनका शैक्षिणिक स्तर जाना तथा विद्यालय में कम्प्यूटर लेब व अन्य सुविधाओं का अवलोकन कमियों को पूर्ण करने के प्रभारी प्राचार्य को निर्देश दिए। वही एसडीएम ने ग्राम रतनपुरा में स्थित माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। यहां स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन नहीं मिलने पर मध्यान्ह भोजन बनाने वाले स्व सहायता समूह पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

वही स्कूल परिसर में मौजूद आंगनवाड़ी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के अनुपस्थित मिलने पर उनपर कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। एसडीएम मेघा पँवार के औचक निरीक्षण के दौरान गुमानपुरा व रतनपुरा में एक-एक शिक्षक अनुपस्थित मिले। दोनों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का मौके पर मौजूद बीईओ सुनील कुमार ओस्तवाल को एसडीएम ने निर्देश दिए है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!