ब्रेकिंग

सरदारपुर – भारत आदिवासी पार्टी के प्रदेश सचिव गामड़ ने सैलाना विधायक को पत्र लिखकर क्षेत्र की समस्याओं से करवाया अवगत

सरदारपुर। विधानसभा चुनाव में विधायक प्रत्याशी रहे वर्तमान भारत आदिवासी पार्टी के प्रदेश सचिव जयस नेता राजेंद्र गामड ने सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडिया को पत्र लिखकर सरदारपुर विधानसभा हेतु विभिन्न मांगे रखी।

जिसमे उन्होंने बताया की सतनाम होटल से मां माही उदगम स्थल मिंडा होते हुए रिंगनोद तक पक्की सडक नही होने से तथा मौलाना से खामडीपाडा गोलपुरा से ईमलीपुरा फुलकीपाडा रातकोट पंचरुन्डी, टांडाखेडा दसाई से दौलतपुरा, दंतोली से चोटियाबालोद तक आजादी के बाद आज तक पक्की सडक नही है जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जल्द ही मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करवा कर यहाँ पक्की सड़क बनवाई जाए।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!