सरदारपुर। पुलिस थाना परिसर में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण रूप से मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरदारपुर एसडीएम आशा परमार तथा एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक में एसडीएम आशा परमार ने आगामी त्यौहारो को लेकर उपस्थित समाज प्रमुखों व नागरिकों से जानकारी लेकर त्योहारों को शांतिपूर्ण रूप से मनाने की अपील की।
एसडीओपी परिहार ने कहा कि आगामी त्यौहार, होली, रमजान, रंग पंचमी, शीतला सप्तमी सहित अन्य त्यौहार सभी आपसी भाईचारा व सोहार्द पूर्ण वातारण में मनाएं। किसी भी तरह से माहौल खराब करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें।
वहीं सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना ने कहा कि त्यौहारों पर हुड़दंग करने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। त्यौहारो पर पुलिस वाहन लगातार पेट्रोलिंग करेंगे। वही बैठक में नगर से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में अब्दुल रशीद खान, मोहन यादव, दिपेश गर्ग, लोकेंद्र बैरागी, सरवर खान, परवेज़ लोदी, छोटु यादव, नगर परिषद से आकाश भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।