Diwali Lantern
ब्रेकिंग

सरदारपुर – सब जेल में विधिक सहायता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, बंदियों को दी विधिक सेवा की जानकारी

सरदारपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रदीप कुमार सोनी एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सिमोन सुलिया द्वारा शुक्रवार को सब जेल सरदारपुर का निरीक्षण किया गया।

सब जेल सरदारपुर में निरूद्ध समस्त बंदियों हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया एवं समस्त बंदियों को विधिक सहायता एवं उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई एवं उनके स्वास्थ्य, भोजन, रहने की व्यवस्था एवं वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी के संबंध के बारे में जानकारी ली गई। वही सजायाप्ता बंदियों के अपील संबंधी जानकारी ली गई। जमानत होने के बाद भी यदि जमानतदार के अभाव में जेल में निरूद्ध बंदियों एवं जुर्माने के भाव में सजा भुगत रहे कैदियों की जानकारी लेते हुए बंदियों के केस से संबंधित समस्याओं को सुना एवं मौके पर ही निराकरण कर सुझाव दिये गये।

इसके बाद सम्पूर्ण जेल का निरीक्षण किया गया। शिविर एवं निरीक्षण के दौरान सहायक जेल अधीक्षक संजय कुमार परमार, नाथूलाल जाटव प्रमुख मुख्य प्रहरी एवं सियाराम लिमनपुरे, वारंट शाखा प्रभारी एवं तकनिकी सहायक दुर्गाशंकर मरोला सहित स्टॉफ उपस्थित रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!