सरदारपुर। तहसील में भगोरिया का आगाज हो गया है। मंगलवार को तिरला में आदिवासी संस्कृति के लोकपर्व भगोरिया में बड़ी संख्या में आदिवासी समाजजन शामिल हुए।
दोपहर 3 बजे मांदल दलो ने मुख्य मार्ग से ग़ैर निकाली जिसमे 50 से अधिक मांदल दल शामिल हुए। भगोरिया में कांग्रेस पार्टी के मंच से विधायक प्रताप ग्रेवाल ओर धार-महू लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल द्वारा मांदल दलो का साफा बांधकर एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया।
आदिवासी युवक युवतियां पारंपरिक वेशभूषा में तेयार होकर पहुची ओर झुले, चकरी, मिठाइयां, ठंडाई का लुत्फ उठाया। आदिवासी युवाओं द्वारा विधायक प्रताप ग्रेवाल एवम लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल को कंधे पर बिठाकर नचाया तो वही विधायक ग्रेवाल ने भी मांदल पर थाप दी जिसपर आदिवासी समाजजन जमकर थिरके। विधायक ग्रेवाल एवं लोकसभा प्रत्याशी मुवेल द्वारा मंच से आदिवासी समाजजन को भगोरिया एवम होली पर्व की बधाई दी।
इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार, जिला महासचिव विरसन भगत, केकडिया डामोर, कोदरसिंह पटेल, कालुसिंह गोयल, दिनेश चौधरी, गोपाल सोलंकी, भमरसिंह, रडू भूरिया, बनसिंह ग्रेवाल, रूपसिंह डामोर, जोगु डामोर, बाबू खराड़ी, शिवांग ग्रेवाल, पीडू मोहनिया, अर्जुन गेहलोत, लोकेंद्र बना, प्रवीण परवार, केशुराम सोलंकी आदि उपस्थित रहे।