सरदारपुर। संचालनालय भोपाल निर्देशन एवं खेल और युवा कल्याण धार के मार्गदर्शन में सरदारपुर विकासखंड में “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत बुधवार को सरदारपुर में सांदीपनी विद्यालय एवं कन्या विद्यालय द्वारा तिरंगा यात्रा सरदारपुर नगर में निकाली गई। यात्रा में प्रचार्य झब्बरसिंह पटेल, खेल परिसर प्रशिक्षक शैलेन्द्र पाल, पीटीआई निशार खान, खेल परिसर अध्यक्ष नरेंद्र दांगी, युवा समन्वय सुनीता भाभर, खेलो इंडिया फुटबॉल प्रशिक्षक चंचल खराड़ी एवं समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।
