ब्रेकिंग

सरदारपुर – वन विभाग की कार्रवाई, यात्री बस में छुपाकर गुजरात ले जाए जा रहे 135 जंगली तोते किए जप्त, 2 संदिग्ध हिरासत में

सरदारपुर। वन विभाग की टीम द्वारा वन्यजीव सप्ताह के तहत यात्री बस से जंगली तोते ले जाते हुए 2 संदिग्ध को पकड़ा है। टीम द्वारा वनमण्डल अधिकारी धार विजयनंथम टी.आर. के मार्गदर्शन में कार्यवाही की हैं।

वन विभाग की टीम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इंदौर- अहमदाबाद फोरलेन पर भोपावर चोकड़ी पर घेराबन्दी कर एक यात्री बस को रुकवाया एवं जांच करने पर बस की डिग्गी मे छुपाकर पेराकीट (जंगली तोते) एक छोटे पिंजरे (हरी नेट से ढका हुआ) मे ले जाये जा रहे थे। बस से दो संदिग्ध लोगों को पूछताछ हेतु रेंज कार्यालय सरदारपुर लाया गया। पिंजरे को खोलने पर उसमे चार अलग प्रजाति के 135 जंगली तोते निकले जिन्हे ठूंस कर निर्दयता से भरा गया था। जिसमे कुछ जंगली तोते मृत हो गए थे। जिस पर टीम द्वारा तत्काल वेटनरी डॉक्टर दिलीप गामड़ सरदारपुर की निगरानी मे जंगली तोतों का इलाज किया गया एवं मृत जंगली तोतों को पोस्टमॉर्टम करवाया कर सुरक्षित बड़े पिंजरे मे रखा गया।

दोनों संदिग्धों से पूछताछ में बताया कि पिंजरा भोपाल से रखा गया था और अहमदाबाद (गुजरात) ले जाया जा रहा था। मामले में वन्यजीव संरक्षण अधिनीयां 1972 की विभिन्न धाराओ के अन्तर्गत वन अपराध प्रकरण दर्ज कर दोनों संदिग्ध लोगों को न्यायालय सरदारपुर मे पेश किया गया एवं रिमांड पर लेकर जांच जारी है। साथ ही न्यायालय द्वारा अनुमति उपरांत सभी पेराकीट को घने जंगल में छोड़ा गया।

उपवनमण्डल अधिकारी सरदारपुर संतोष रणशोरे द्वारा बताया गया की कुछ लोगों द्वारा जाल लगाकर तोतों और अन्य प्राणियों को कैद कर लिया जाता है एवं लालच और भ्रांतियों के चलते बेजुबान जानवरों का अवैध व्यापार किया जाता है। वन परिक्षेत्र अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र सोलंकी ने बताया की प्रकरण मे संगठित गिरोह की संलिप्तता लग रही है। एवं सूचना के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। गुजरात और भोपाल के वन अमले से संपर्क कर जल्द ही कठोर कार्यवाही की जावेगी।

उक्त कार्यवाही मे वन स्टाफ विक्रम निनामा, जोगड़ सिंह जमरा, अनिल कटारे, मनीषपाल राठोर, अमित मालवीय, रमेश मेड़ा, मनीष पँवार, किशोर नागर, रफीक खान, शंकर का सहयोग रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!