सरदारपुर – वन विभाग में पदस्थ वनपाल को लोकायुक्त ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा, पट्टा दिलाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत

सरदारपुर। लोकायुक्त पुलिस टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए वन विभाग में पदस्थ वनपाल को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गयाम आरोपी वनपाल ने पट्टा दिलाने के नाम पर रूपयों की मांग रखी थी, जिसकी शिकायत एक ग्रामीण ने इंदौर लोकायुक्त कार्यलय पर की थी। शिकायत का सत्यापन होने के बाद आज लोकायुक्त की टीम ने वनपाल को रिश्वत लेते हुए ग्राम मांगोद में गिरफ्तार कर लिया है। जहां से टीम वनपाल को सर्किट हाउस धार लेकर पहुंची। जहां आगे की कार्रवाई जा रही है।

दरअसल अमझेरा निवासी दिनेश पिता रमेश कोली उम्र 40 साल को भेरू घाट के समीप वन विभाग की 10 बीघा भूमि पर खेती करना थी। इसके लिए किसान ने विभाग के कार्यलय में संपर्क किया। जहाँ पर आरोपी वनपाल दयाराम वर्मा ने पट्टे के एवज में 50 हजार की मांग रखी। किसान ने इसकी शिकायत इंदौर लोकायुक्त ऑफिस में की। इसी आधार पर ट्रेप दल का गठन हुआ व शुक्रवार देर शाम लोकयुक्त ने 10 हजार रुपए लेते हुए आरोपी वनपाल को पकड़ा है।

आरोपी वनपाल के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत कार्यवाही जारी है। कार्यवाही डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल, इंस्पेक्टर प्रतिभा तोमर, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक विजय सेलार, चंद्रमोहन बिष्ट व सतीश यादव द्वारा की गई है।

रिटायरमेंट में बचा था एक माह –
आरोपी दयाराम वर्मा सरदारपुर वन विभाग कार्यालय में पदस्थ होकर अमझेरा सर्किल के वनपाल हैं। बताया जा रहा है कि उनके रिटायरमेंट को सिर्फ एक माह ही बचा था। रिटायरमेंट के चंद समय पहले ही रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगेहाथ पकड़ लिया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!