सरदारपुर में उत्साह से मनाया 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, विकासखंड स्तरीय आयोजन में अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित अन्य हुए शामिल

सरदारपुर। 21 जून को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर सरदारपुर में जनपद पंचायत प्रांगण में विकासखंड स्तरीय आयोजन हुआ। आयोजन शासन के प्रोटोकॉल अनुसार हुआ जिसकी थीम “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग” रहा। आयोजन में योगाचार्य संजय दीक्षित ने कार्यक्रम का संचालन निर्धारित योग प्रोटोकॉल के अनुसार दृश्य एवं श्रव्य साधनों के माध्यम से योग के सभी आसनों एवं प्राणायामो को पल प्रतिपल सभी क्रियाओं को सम्पन्न करवाया गया।

इस अवसर पर सरदारपुर एसडीएम आशा परमार ने योग के महत्व पर प्रकाश डालने हुए योग के द्वारा तनाव से कैसे बचा जा सकता है इसको।लेकर योगक्रिया के माध्यम से सभी को बताया।

कार्यक्रम में तहसीलदार मुकेश बामनिया, भाजपा नेता डॉ.बलबहादुरसिंह छडावद, पार्षद प्रतिनिधि छोटू यादव, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लाभु चारण, आयुष अधिकारी डॉ सुनीता मंडलोई, जनपद सीईओ मलखान सिंह कुशवाह, बीआरसी बीएस भंवर, आदिम जाति विभाग, जनपद शिक्षा केंद्र, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विभाग, नगर परिषद सरदारपुर एवं राजगढ़ , पीडब्ल्यूडी विभाग, जल संसाधन विभाग, अनाज मंडी विभाग प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्र/ छात्राओं आदि विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में आभार जनपद सीईओ मलखान सिंह कुशवाह ने व्यक्त किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!