राजगढ़। ग्राम सेमिलया में अवैध शराब संग्रहण को लेकर कार्यवाही की गई है। आरोपी ने बीयर की पेटियों को अपने घर में छुपाकर रखा था, जिसे रात के अंधेरे में ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई किया जाना था। सूचना मिलने पर राजगढ पुलिस टीम मौके पर पहुंची व घर की तलाशी ली गई। घर की तलाशी लेने पर पुलिस को गलियारे में बीयर की पेटियां रखी हुई मिली। हालांकि कार्यवाही के पहले ही आरोपी मौके से फरार हो चुका था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी कालु पिता वालचंद्र बबेरिया के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरु की है।
बीयर की पेटियों पर दर्ज नंबर की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस अब इंदौर स्थित शासकीय शराब भंडार कार्यालय को पत्र लिख रही हैं, ताकि उक्त बेच नंबर की पेटियां किस शराब दुकान को अलॉट की गई थी, इसको लेकर स्पष्ट जानकारी सामने आ सके।
दरअसल प्रतिमाह होने वाली मासिक समीक्षा बैठक में एसपी मयंक अवस्थी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। बसंत उत्सव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी गश्त करने को लेकर रणनीति तैयार की थी, आरोपी कालु उक्त शराब को उत्सव की रात ही पडोसी गांवों में भेजने की तैयारी में था।
थाना प्रभारी समीर पाटीदार के अनुसार ग्राम सेमलिया में स्थित आरोपी कालु को लेकर सूचना प्राप्त हुई थी कि घर में अवैध बीयर रखे हुए हैं, जो अवैध बीयर का विक्रय करने जाने वाला हैं। घर की तलाशी लेने पर 234 पेटी माउंट बीयर की पेटी पुलिस को मिली। उक्त शराब थाने लाकर अपराध पंजीबद्ध कर फरार आरोपी कालु बबेरिया की तलाश की जा रही हैं तथा शराब के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही हैं। शराब की कुल कीमत 6 लाख 54 हजार रुपए है।
शराब जब्त करने की कार्यवाही एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में सउनि सुनिल राजपूत, प्रआर विपिन कटारा, आरक्षक अमित बामनिया, आरक्षक नरेश मेडा, आरक्षक रितेश मेडा की सराहनीय भुमिका रही है।



















