रिंगनोद – राजोद के मधुसूदन बाहेती राजोद ने 15 किलोमीटर की दंडवत यात्रा सकुशल पूर्ण की, किया सम्मान
रिंगनोद। सरदारपुर तहसील माहेश्वरी समाज के प्रमुख एवं चारभुजा पैदल यात्रा संघ के संयोजक मधुसूदन बाहेती राजोद ने मन्नत पूरी होने पर पडासली राजस्थान से चारभुजा गड़बोर तक 15 किलोमीटर की दंडवत यात्रा सकुशल पूर्ण की यात्रा पूर्ण होने के बाद बाहेती एवं परिवार द्वारा भगवान चारभुजानाथ को ध्वजा चढ़ाकर कसार का महाभोग अर्पित किया। … Read more