रिंगनोद – राजोद के मधुसूदन बाहेती राजोद ने 15 किलोमीटर की दंडवत यात्रा सकुशल पूर्ण की, किया सम्मान

रिंगनोद। सरदारपुर तहसील माहेश्वरी समाज के प्रमुख एवं चारभुजा पैदल यात्रा संघ के संयोजक मधुसूदन बाहेती राजोद ने मन्नत पूरी होने पर पडासली राजस्थान से चारभुजा गड़बोर तक 15 किलोमीटर की दंडवत यात्रा सकुशल पूर्ण की यात्रा पूर्ण होने के बाद बाहेती एवं परिवार द्वारा भगवान चारभुजानाथ को ध्वजा चढ़ाकर कसार का महाभोग अर्पित किया।

इस अवसर पर इष्ट मित्र एवं रिश्तेदार भी शामिल हुए। बाहेती के गृह नगर राजोद आने पर माहेश्वरी समाज रतलाम, राजोद, रिंगनोद सहित संस्था आजाद-ए-हिंद के सदस्यों द्वारा दुपट्टा डालकर श्रीराम का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!