सरदारपुर। ग्राम बोडिया में पेसा मोबिलाइजर के साथ हुई मारपीट के मामले में पंचायत पेसा मोबिलाइजर कमर्चारी संघ द्वारा सरदारपुर में एसडीओपी कार्यालय पर ज्ञापन सौपकर आरोपियो पर कठोर कार्रवाई कर शीघ्र गिरफ्तार की मांग की गई।
पंचायत पेसा मोबिलाइजर कमर्चारी संघ द्वारा सौपे ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत में बोडिया में पेसा मोबिलाइजर गंगाराम मेडा के साथ 23 दिसंबर को इकेवायसी करवाने के लिए फोन लगाकर बुलाया तथा जब मोबिलाइजर पंचायत का ताला खोलकर अंदर ऑफीस की सफाई कर रहा था। तभी अचानक अजय पिता कैलाश एवं बलराम पिता नन्दराम व 7-8 लोगो ने मारपीट की तथा मोबिलाइजर के सिर पर टेबल एवं लोहे की रॉड से से प्रहार किया जिससे मोबिलाइजर को गम्भीर चोट आई है।
इस घटना से सभी मोबिलाइजर में आक्रोश है तथा ऐसे में मोबिलाइजर द्वारा ग्राम पंचायत में कार्य करने में मोबिलाइजर के साथ में भविष्य में किसी भी मोबिलाइजर के साथ घटना हो सकती है। ज्ञापन में आरोपियो की गिरफ्तारी कर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की गई। साथ ही चेतावनी दी गई कि आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही नहीं होती है तो मोबिलाइजर संघ के द्वारा पंचायत से संबंधित कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा। ज्ञापन के दौरान पंचायत पेसा मोबिलाइजर संघ सरदारपुर अध्यक्ष गोविंद मुनिया सहित अनेक मोबिलाइजर मौजूद रहें।