राजगढ़ – शासकीय महाविद्यालय में लर्निंग लाइसेंस कैंप का हुआ आयोजन, 70 छात्र – छात्राओं के लर्निंग लाइसेंस बनाए

राजगढ़। धार जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर आरटीओ हृदेश यादव के नेतृत्त्व मे लर्निंग लाइसेंस कैंप श्री राजेन्द्र सूरि शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर- राजगढ़ धार में प्रभारी प्राचार्य प्रो सरिता जैन के मार्गदर्शन मेअतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय धार की ओर से आयोजित किया गया। जिसमें 70 छात्र – छात्राओं के लर्निंग लाइसेंस बनाए गए।

कैंप में मौजूद मीना चौहान, ने बताया कि यह कैंप मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित किया गया है। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य यह है कि छात्र-छात्राओं वाहन चलाते समय लाइसेंस लेकर साथ चले और सुरक्षित चले। इस अवसर पर समझाइश भी दी कि सभी वाहन चालक हेलमेट, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन कार्ड और जरूरी आवश्यक दस्तावेज डिजिटल में अनिवार्य रूप से रखें। महाविद्यालय की छात्राएं और महिला प्रोफेसर के लिए निशुल्क लर्निंग लाइसेंस बनाए गए। छात्रों और पुरुष प्राध्यापकों के लिए शासकीय शुल्क के साथ बनाए गए।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सरिता जैन एव अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय से मीना चौहान एवं स्मार्ट चिप से प्रदीप सिंह, योगेन्द्र परमार, कांतिलाल शर्मा, प्रो आर के जैन, डॉ डी एस मुजाल्दा, डॉ सपना कासलीवाल, प्रो सुरेंद्र रावत , डॉ ममता दास, डॉ राकेश शिंदे, डॉ मोहित सिंह चौहान, डॉ निधि वाजपेई, डॉ राधा अलांसे, लालिमा विजयवर्गीय, जितेन्द्र भगोरे, बसंती मुजाल्दा, स्नेहलता मण्डलोई, डॉ रीना खांडेकर, विजया दरबार, दीपेश डॉंगी, महेन्द्र अलावा, कमलेश चौहान, महेश उपाध्याय, अजय राठौर, बिंदु गोखले आदि उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!