राजगढ़। नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक जैन द्वारा राजगढ़ नगर की विभिन्न कॉलोनियों के बगीचों को विकसित करने व बगीचे की भूमि विक्रय पर रोक लगाने की मांग को लेकर सरदारपुर एसडीएम मेघा पंवार को मांग पत्र दिया है। नगर परिषद उपाध्यक्ष जैन द्वारा दिए गए मांग पत्र में बताया की राजगढ़ नगर में कई कॉलोनियां कट चुकी है। इनमें से अधिकांश कॉलोनियां नगर परिषद को हस्तांतरित नहीं हुई है। वर्तमान समय में राजगढ़ नगर की कॉलोनियों के भूखंड की कीमतें आसमान छू रही है।
ऐसे में कॉलोनाइजरों द्वारा कथित रूप से कॉलोनी में बगीचे के लिए छोड़ी गई जमीन, अब बेचने की मंशा लिए है। पत्र में मांग की गई है कि नगर की सभी वैध-अवैध तथा खंड-खंड में कटे प्लॉटों जहां, बगीचे के लिए जगह छोड़ी गई, उन्हें विकसित कराया जाए तथा ऐसे भूखंडों को बेचने पर प्रतिबंध लगाने संबंधित आदेश जारी किया जाए ताकि जनता के हितों पर किसी प्रकार का कुठाराघात ना हो।