सरदारपुर। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रयास किए जा रहे है। इसी के तहत ग्राम पिपरनी के मजरे नयापुरा में नवाचार करते हुए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम मेघा पवार ने खाटला बैठक कर मतदाताओं से संवाद किया। बैठक में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के विषय पर चर्चा की गई। एसडीएम मेघा पँवार ने सभी मतदाताओं को अपने घरों से निकलकर मतदान वाले दिवस अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदाता होने का कर्तव्य निभाएं।
वही जिला स्वीप प्लान सहायक नोडल अधिकारी धार एवं सहायक आयुक्त बृजकांत शुक्ला द्वारा सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित किया। इस दौरान प्रश्नोत्तरी चक्र चलाकर तथा विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को चुनाव संबंधी सारी प्रक्रिया समझाते हुए उसका महत्व अश्विनी दीक्षित स्वीप प्लान सहायक नोडल अधिकारी ने समझाया।
इस दौरान तहसीलदार मुकेश बामनिया द्वारा सभी ग्रामीणों को शपथ दिला कर मतदान करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के बाद सहायक रिटर्निंग अधिकारी सरदारपुर द्वारा एसएसटी पाइंट तिरला का निरीक्षण भी किया गया। इन दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुनील ओस्तवाल, जेपी मांधनिया, राजगढ़ टी आई संजय रावत, राजगढ़ सीएमओ आरती गरवाल, अजय तोमर, अनिल खपेड़ सहित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।