सरदारपुर – SDM मेघा पँवार ने बड़वेली में निर्माणाधीन आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, दिए विभिन्न निर्देश

सरदारपुर। एसडीएम मेघा पँवार ने ग्राम बड़वेली में निर्माणाधीन आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर पंजी एवं सैंपलिंग मशीनों को देखा।

मौके पर मौजूद इंजीनियर ने एसडीएम को बताया कि यह विद्यालय कुल 15 एकड़ जमीन पर बन रहा है, यहाँ विद्यालय भवन, बालक- बालिका छात्रावास, छात्रावास अधीक्षक, स्टाफ आवास, खेल मैदान तथा बाउंड्रीवाल बनेंगे। एसडीएम मेघा पँवार ने इंजीनियर को विद्यालय के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने सहित विभिन्न निर्देश दिए। इस दौरान बीआरसी बीएस भँवर भी मौजूद रहे। उक्त जानकारी अश्विनी दीक्षित ने दी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!