सरदारपुर। भारतीय किसान संघ द्वारा सरदारपुर में एसडीएम कार्यालय पर एसडीएम मेघा पँवार को अतिवृष्टि से नष्ट फसलों का शीघ्र सर्वे करवाकर लागत के आधार पर राहत राशि प्रदान करने की मांग हेतु प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। भारतीय किसान संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया कि सरदारपुर क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण किसानों खड़ी फसल सोयाबीन, टमाटर, मिर्ची आदि फसल नष्ट हो चुकी है। जिसका अतिशीघ्र सर्वे करवाकर किसानों की फसलों के लागत के आधार पर राहत राशी प्रदान की जाए।
साथ ही सोयाबीन 6 हजार रूपये प्रति क्विंटल से खरीदने तथा सोयाबीन पंजीयन पंचायत स्तर पर किए जाने की मांग की। नष्ट फसलों की शीघ्र राहत राशि प्रदान नही करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। ज्ञापन के दौरान किसान संघ के तहसील अध्यक्ष दिनेश पाटीदार, मंत्री रूपचंद कुमावत, लक्ष्मण सिंह राठौड़, राधेश्याम बड़गोता, कन्हैयालाल धनेरिया, जगदीश नागौरा, दुर्गाशंकर सहित अनेक किसान मौजूद रहे।