राजगढ़ – सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग करने वाले व्यापारियों के यहां नगर परिषद की टीम ने की छापेमार कार्रवाई, बनाए चालान

राजगढ़। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नगर परिषद राजगढ़ की टीम द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरती गरवाल के निर्देश पर राजगढ़ नगर में सिंगल यूज़ पॉलिथीन का उपयोग करने वाले 4 व्यापारियों की दुकानों पर छापे मार कार्रवाई की है।

इस दौरान नगर परिषद की टीम द्वारा 15 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक जप्त कर 1 हजार 300 रुपए के चालान बनाए गए। साथ ही व्यापारीयो की हिदायत दी गई कि 120 माइक्रोन से कम की सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन का आयात/निर्यात/भंडारण एवं उपयोग करते पाए जाने पर संबंधी के ऊपर रुपए 5 हजार से 50 हजार रुपए तक का अर्थदंड वसूला जाएगा।


कार्रवाई के दौरान दौरान स्वच्छता नोडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह पवार, MIS ऑपरेटर देवेंद्र मालवीय ,मुकेश सोनी, अर्जुन झुंझे सहित अन्य उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!